2023 का आईपीएल कौन जीता | 2023 ka IPL kaun jita

2023 का आईपीएल कौन जीता | 2023 ka IPL kaun jita

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 29 मई सोमवार के दिन चेन्नई और गुजरात टीम के बीच खेला गया तो चलिये जानते हैं कि 2023 का आईपीएल कौन जीता(2023 ka IPL kaun jita) –

2023 का आईपीएल कौन जीता (2023 ka IPL kaun jita) – 

2023 का आईपीएल कौन जीता | 2023 ka IPL kaun jita
2023 का आईपीएल कौन जीता | 2023 ka IPL kaun jita

2023 का आईपीएल चेन्नई टीम ने जीत लिया हैं, फाइनल मैच चेन्नई टीम ने 5 विकेट से जीता हैं.

विजेता  चेन्नई, 5 विकेट से
लक्ष्य 171 रन
गुजरात का स्कोर  214/4
चेन्नई का स्कोर  171/5

इस मैच में गुजरात टीम ने पहले बल्लेबाजी करके 4 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

लेकिन बारिश के कारण मैच को 15 ओवर का और लक्ष्य को 171 रनों का कर दिया गया.

जवाब में चेन्नई टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बना लिए और इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया.

इस तरह से चेन्नई टीम ने 5वी बार आईपीएल का ख़िताब जीत लिया हैं.

आईपीएल विजेता टीमों की सूची – 

आईपीएल विजेता उपविजेता
2023 चेन्नई गुजरात
2022 गुजरात  राजस्थान
2021 चेन्नई (CSK) कोलकाता (KKR)
2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स
2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई (CSK)
2018 चेन्नई (CSK) हैदराबाद
2017 मुंबई इंडियंस पुणे सुपरजायंट्स
2016 हैदराबाद बैंगलोर (RCB)
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई (CSK)
2014 कोलकाता (KKR) पंजाब किंग्स
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई (CSK)
2012 कोलकाता (KKR) चेन्नई (CSK)
2011 चेन्नई (CSK) बैंगलोर (RCB)
2010 चेन्नई (CSK) मुंबई इंडियंस
2009 डेक्कन चार्जर्स बैंगलोर (RCB)
2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई (CSK)

आईपीएल 2023 ख़िताब की विजेता चेन्नई टीम बन चुकी हैं, चेन्नई ने फाइनल में गुजरात को हराकर ये ख़िताब अपने नाम किया हैं.

आईपीएल में अबतक 16 सीजन खेले जा चूके हैं जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीते हैं.

वहीँ 5 आईपीएल ट्रॉफी मुंबई इंडियंस ने भी जीते हैं.

गुजरात ने पिछले आईपीएल सीजन 2022 की चैम्पियन हैं.

गुजरात टीम ने साल 2023 में आईपीएल जीतकर सबको हैरान कर दिया था, क्योकि साल 2023 में ही गुजरात टीम को आईपीएल में जगह मिली थी.

चेन्नई vs गुजरात फाइनल मैच, समय और मैदान –

फाइनल मैच चेन्नई vs गुजरात
तारीख 29 मई सोमवार
समय शाम 7:30 बजे
मैदान नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई और गुजरात टीम के बीच खेला जायेगा.

चेन्नई वर्सेस गुजरात मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा.

यह क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल टीम गुजरात टाईटन्स का घरेलू मैदान हैं.

आप फाइनल मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल में और ऑनलाइन या मोबाइल में जिओ सिनेमा ऐप में देख सकते हैं.

चेन्नई वर्सेस गुजरात आईपीएल मैच रिकार्ड –

कुल आईपीएल मैच 04
गुजरात जीता 03
चेन्नई जीता 01

आईपीएल में चेन्नई और गुजरात के बीच 4 मैच खेले गए हैं जिसमे से 3 मैच गुजरात ने और 1 मैच चेन्नई की टीम ने जीते हैं.

चेन्नई वर्सेस गुजरात फाइनल मैच का चैनल –

यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदीचैनल पर दिखाया जाएगा.

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
मोबाइल/ऑनलाइन जिओ सिनेमा

वहीँ ऑनलाइन मोबाइल और स्मार्टटीवी में जिओ सिनेमा में आएगा.

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी टीवी चैनल क्रमांक – 

सेवा प्रदाता चैनल न.
टाटा स्काई 460
एयरटेल  281
डिस टीवी 607
विडियोकॉन D2H 620
सन डायरेक्ट 500

स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी चैनल टाटा स्काई में 460 नंबर पर आएगा, एयरटेल में 281 नंबर पर, डिस टीवी में 607 नंबर पर, विडियोकॉन D2H पर 620 नंबर पर और सन डायरेक्ट पर 500 नंबर पर आएगा.

सवाल-जवाब (FAQ) –

2023 का आईपीएल कौन जीता | 2023 ka IPL kaun jita

 

आईपीएल 2023 फाइनल मैच किसके-किसके बीच हैं?

आईपीएल 2023 का फाइनल मैच जो कि 28 मई रविवार के दिन खेला जायेगा, यह फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाईटन्स के बीच खेला जायेगा, फाइनल मैच को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा, आईपीएल 2023 में पहला मैच भी इन्ही दो टीमो के बीच इसी मैदान में खेला गया था.

आईपीएल 2023 में गुजरात टीम के लिए सबसे ज्यादा रन किसने बनाये हैं?

आईपीएल 2023 में गुजरात टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज शुभमन गिल हैं, गुजरात का यह ओपनर बल्लेबाज ने इस आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के इस सीजन में 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए अबतक 851 रन बना चूके हैं और वे आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

0Shares

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top