2023 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान, इस भारतीय खिलाड़ी को भी मिली जगह

 

 

 

विश्व कप 2023: भारत इस साल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की मेजबानी कर रहा है। लेकिन इस साल वर्ल्ड कप के अलावा भी कई बड़े टूर्नामेंट खेलें जाने हैं जिसमें ICC मेन्स अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर टूर्नामेट मुकाबला भी जून 2023 खेला जाना है। जिसका आयोजन डार्विन में होना है।

आईसीसी मेन्स अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी 14 सदस्यी टीम का एलान कर दिया है। वहीं, आपको बता दें कि साल 2024 में अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC Under 19 World Cup 2024) खेला जाना है जो की श्रीलंका में आयोजित होगा।

न्यूजीलैंड टीम का हुआ एलान

आईसीसी मेन्स अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 के लिए न्यूजीलैंड टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और टीम में मात्र एक भारतीय मूल के खिलाड़ी को मौका मिला है जिसका नाम स्नेहिथ रेड्डी है। वहीं, क्वालिफायर टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने चार खिलाड़ियों को रिज़र्व में भी रखा है। आपको बता दें कि, अगर युवा कीवी टीम को अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है तो टीम को क्वालिफायर ग्रुप में सबसे टॉप पर रहना होगा।

युवा टीम को लेकर असिस्टेंट कोच ने दिया बयान

आईसीसी मेन्स अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 के लिए चुनी गई टीम को लेकर टीम के असिस्टेंट कोच पॉल वाइजमैन ने कहा कि, “हमने अंडर 19 और अंडर 17 राष्ट्रीय टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को चुना है और विशेष रूप से अंडर 17 समूह ने काफी उच्च स्तर का प्रदर्शन किया है। इसलिए यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि उन कुछ युवाओं को इस टीम में मौका मिला है।”

आईसीसी मेन्स अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 के लिए न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड टीम: बेन ब्रेइटमेयर, सैम क्लोड, ज़ैक कमिंग, रहमान हेकमत, ऑस्कर जैक्सन, टॉम जोन्स, जोश ओलिवर, कैमरून पॉल, स्नेहिथ रेड्डी, इवाल्ड श्रेडर, लाची स्टैकपोल, ओली तेवतिया, एलेक्स थॉम्पसन और रयान त्सोर्गस।

रिजर्व खिलाड़ी: कॉनर स्टीवर्ट, विल जूलियन, मैट रोवे, मेसन क्लार्क।

न्यूजीलैंड U19 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर फिक्स्चर:

  • 12 जून – न्यूजीलैंड U19 v जापान मंगलवार
  • 13 जून – न्यूज़ीलैंड U19 बनाम वानुअतु गुरुवार
  • 15 जून – न्यूजीलैंड U19 बनाम समोआ
  • 16 जून – न्यूजीलैंड U19 बनाम फिजी
  • 18 जून – न्यूज़ीलैंड U19 बनाम पापुआ न्यू गिनी
  • 19 जून – न्यूज़ीलैंड U19 बनाम इंडोनेशिया
0Shares

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top